ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु नोडल अधिकारी को की गयी शिकायत

क० सं जनपद शिकायतकर्ता का नाम शिकायतकर्ता का पता शिकायत का दिनॉक शिकायतकर्ता का मो0नं0 शिकायत पर की गयी कार्यवाही का विवरण शिकायत का निस्तारण अभियुक्त
1 Basti श्री कमला कांत पांडेय निवासी- ग्राम - बनरही जंगल , विकास खण्ड-सल्टौआ गोपाल, जनपद-बस्ती । 06-Apr-2024 09721465181 शिकायतकर्ता द्वारा ग्राम बनरही जंगल में 5 माह से पेयजल आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की गई । शिकायत प्राप्त होने के बाद सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं जू०इंजी० को आवश्यक कार्यवाही करते हुए जलापूर्ति सुचारु करने हेतु निर्देशित किया गया ।
  • पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से प्रारम्भ कर दी गयी है ।
2 Basti श्री कपीश चंद्र यादव निवासी- ग्राम - मझियार, विकास खण्ड-दुबौलिया, जनपद-बस्ती । 06-Apr-2024 9838809507 शिकायतकर्ता द्वारा ग्राम मझियार बड़का पुरवा में पेयजल आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की गई । शिकायत प्राप्त होने के बाद सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं जू०इंजी० को आवश्यक कार्यवाही करते हुए जलापूर्ति सुचारु करने हेतु निर्देशित किया गया ।
  • लीकेज की मरम्मत कराकर पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से प्रारम्भ कर दी गयी है ।
3 Basti श्री शिवकुमार निवासी- ग्राम- थुम्हवा पाण्डेय, , विकास खण्ड-रामनगर, जनपद-बस्ती । 11-Apr-2024 9137464023 शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई बेलगड़ी पेयजल योजना के अंतर्गत ग्राम थुम्हवा पाण्डेय में पानी की पाइप नहीं पड़ी है । शिकायत प्राप्त होने के बाद सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं जू०इंजी० को पेयजल योजना अंतर्गत समस्त निर्माण कार्य यथाशीध्र पूर्ण कराते हुए जलापूर्ति प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया ।
बेलगड़ी पे० योजना निर्माणाधीन है जिसे 30.06.2024 तक पूर्ण करा लिया जायेगा ।
4 Basti श्री अयोध्या प्रसाद द्विवेदी ग्राम बनवरिया (अहिरौली ग्राम पंचायत) विकास खण्ड- परसरामपुर,जनपद-बस्ती । 25-Apr-2024 9580226616 शिकायतकर्ता द्वारा ग्राम बनवरिया में 5 माह से पेयजल आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की गई । शिकायत प्राप्त होने के बाद सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं जू०इंजी० को आवश्यक कार्यवाही करते हुए जलापूर्ति सुचारु करने हेतु निर्देशित किया गया ।
  • पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से प्रारम्भ कर दी गयी है ।
5 Basti श्री अशोक कुमार निवासी- ग्राम - तुसायल , विकास खण्ड-रामनगर, जनपद-बस्ती । 10-Apr-2024 9648342679 शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई कि गृह संयोजन हुआ है, लेकिन 7 से 10 घरों में पानी नहीं आ रहा है। शिकायत प्राप्त होने के बाद सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं जू०इंजी० को आवश्यक कार्यवाही करते हुए जलापूर्ति सुचारु करने हेतु निर्देशित किया गया ।
  • पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से प्रारम्भ कर दी गयी है ।
6 Basti श्री मयंक दूबे निवासी- ग्राम - वैष्णवपुर , विकास खण्ड-बहादुरपुर,जनपद-बस्ती । 08-Apr-2024 9919963392 शिकायतकर्ता द्वारा कलवारी पेयजल योजना से शीघ्र जलापूर्ति शुरू करने की मांग की गयी । शिकायत प्राप्त होने के बाद सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं जू०इंजी० को कलवारी पेयजल योजना पर रिआर्गनाइज़ेशन का कार्य यथाशीध्र पूर्ण कराते हुए जलापूर्ति प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया ।
कलवारी पेयजल योजना पर रिआर्गनाइज़ेशन का कार्य प्रगति पर है ।
7 Basti श्री सुभाष मिश्रा निवासी- ग्राम - गाना , विकास खण्ड- कुदरहा, जनपद-बस्ती । 08-Apr-2024 9554800731 शिकायतकर्ता द्वारा गृह संयोजन की मांग की गई । गाना पेयजल योजना नगर पंचायत को हस्तानांतरित है, जिसका संचालन एवं अनुरक्षण नगर पंचायत द्वारा किया जाना है। अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत गाना को, पत्रांक - 271/W-32/01 दिनांक- 08/04/2024 द्वारा प्रेषित ।
  • अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत गाना को पत्रांक - 271/W-32/01 दिनांक- 08/04/2024 द्वारा द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।
8 Basti श्री कमला कांत पांडेय निवासी- ग्राम - बनरही जंगल , विकास खण्ड-सल्टौआ गोपाल, जनपद-बस्ती । 06-Apr-2024 9721465181 शिकायतकर्ता द्वारा ग्राम बनरही जंगल में 5 माह से पेयजल आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की गई । शिकायत प्राप्त होने के बाद सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं जू०इंजी० को आवश्यक कार्यवाही करते हुए जलापूर्ति सुचारु करने हेतु निर्देशित किया गया ।
  • पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से प्रारम्भ कर दी गयी है ।
9 Basti श्री रामफेर चौधरी निवासी- ग्राम - असनहरा , विकास खण्ड-रामनगर जनपद-बस्ती । 06-Apr-2024 9838484030 शिकायतकर्ता द्वारा ग्राम असनहरा में पेयजल आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की गई । असनहरा पेयजल योजना ग्राम पंचायत को हस्तानांतरित है, जिसका संचालन एवं अनुरक्षण ग्राम पंचायत द्वारा किया जाना है। जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्रांक 03 / शिकायत 06 / कंट्रोल रूम दिनांक 08/04/2024 द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।
  • जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्रांक 03 / शिकायत 06 / कंट्रोल रूम दिनांक 08/04/2024 द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।
10 Basti श्री कपीश चंद्र यादव निवासी- ग्राम - मझियार, विकास खण्ड-दुबौलिया, जनपद-बस्ती । 06-Apr-2024 9838809507 शिकायतकर्ता द्वारा ग्राम मझियार बड़का पुरवा में पेयजल आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की गई । शिकायत प्राप्त होने के बाद सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं जू०इंजी० को आवश्यक कार्यवाही करते हुए जलापूर्ति सुचारु करने हेतु निर्देशित किया गया ।
  • लीकेज की मरम्मत कराकर पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से प्रारम्भ कर दी गयी है ।
11 Basti श्रीमती फूलमती चौधरी निवासी-ग्राम - धमौरा ,विकास खण्ड- साऊंघाट जनपद-बस्ती । 06-Apr-2024 9695922128 1.शिकायतकर्ता द्वारा गृह संयोजन की मांग की गयी थी । शिकायक प्राप्त होने के बाद सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं सम्बन्धित जू०इंजी० को प्रेषित कर गृह संयोजन उपलब्ध करा दिया गया है ।
  • 1. शिकायत प्राप्त होने के पश्चात सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा शिकायतकर्ता को गृह संयोजन उपलब्ध करा दिया गया है ।
12 Basti श्री इन्द्रजीत निवासी-ग्राम - पिपरपाती एहतमाली विकास खण्ड-, कुदरहा जनपद-बस्ती । 05-Apr-2024 9026352941 1.शिकायतकर्ता द्वारा गृह संयोजन की मांग की गयी थी । शिकायक प्राप्त होने के बाद सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं सम्बन्धित जू०इंजी० को प्रेषित कर गृह संयोजन उपलब्ध करा दिया गया है ।
  • 1. शिकायत प्राप्त होने के पश्चात सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा शिकायतकर्ता को गृह संयोजन उपलब्ध करा दिया गया है ।
13 Basti श्री गिरजेश त्रिपाठी निवासी-ग्राम अमरौली सुमाली , विकास खण्ड-सल्टौआ गोपालपुर, जनपद-बस्ती । 05-Apr-2024 9616406666 1.शिकायतकर्ता द्वारा ग्राम के सोनहा सेवा धाम , रामनगर टोला के पास पाइप लाइन में लीकेज की शिकायक प्राप्त होने के बाद सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं सम्बन्धित जू०इंजी० को प्रेषित कर समस्या का निराकरण कराकर पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से प्रारम्भ कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
  • 1. शिकायत प्राप्त होने के पश्चात सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा लिकेज की मरम्मत कराकर पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से प्रारम्भ कर दी गयी है ।
14 Basti श्री चंद्र प्रकाश शर्मा निवासी-ग्राम प्रतापपुर, विकास खण्ड- कप्तानगंज, जनपद-बस्ती । 05-Apr-2024 8090161421 "1.शिकायतकर्ता द्वारा ग्राम में सवालिया - सिकटा चौधरी पुरवा मार्ग पर रोडरेस्टोरेशन का कार्य नहीं हुआ है । शिकायक प्राप्त होने के बाद सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं सम्बन्धित जू०इंजी० को प्रेषित कर मरम्मत का कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया । 2. शिकायतकर्ता द्वारा विकास खण्ड -बहादुरपुर के नगर - पोखरनी बाजार मार्ग पर Road Restoration का कार्य नहीं हुआ था । शिकायक प्राप्त होने के बाद सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं सम्बन्धित जू०इंजी० को प्रेषित कर मरम्मत का कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया । 3.शिकायतकर्ता द्वारा ग्राम- प्रतापपुर में पेयजल आपूर्ति दैनिक सप्लाई रोस्टर के आधार पर नहीं हो रही थी। शिकायक प्राप्त होने के बाद सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं सम्बन्धित जू०इंजी० को प्रेषित कर समस्या का निराकरण कराकर पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से प्रारम्भ कराने हेतु निर्देशित किया गया ।"
  • "1.शिकायत प्राप्त होने के पश्चात सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा रोड रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण दिया गया है । 2..शिकायत प्राप्त होने के पश्चात सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा रोड रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण दिया गया है । 3. शिकायत प्राप्त होने के पश्चात सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा समस्या का निराकरण कराकर पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से प्रारम्भ कर दी गयी है ।"