ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु नोडल अधिकारी को की गयी शिकायत

क० सं जनपद शिकायतकर्ता का नाम शिकायतकर्ता का पता शिकायत का दिनॉक शिकायतकर्ता का मो0नं0 शिकायत पर की गयी कार्यवाही का विवरण शिकायत का निस्तारण अभियुक्त
1 Mahoba भानू प्रताप बेलाताल जनपद महोबा 26-Apr-2024 6306547797 पाइप लाइन में गंदा पानी आ रहा है
  • वगत कराना है कि ग्राम बेलाताल में पाइप लाइन में लीकेज की मरम्मत का कार्य प्रगति पर चल रहा है जिस कारण पाइपलाइन में गंदा पानी आ रहा था वर्तमान में उक्त पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर दिया गया है एवं स्वच्छ पेयजल आपूर्ति चालू कर दी गई है
आवेदक से दूरभाष पर वार्तालाप की गई है जिनके द्वारा बताया गया कि अब उसको शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है एवं आवेदक संतुष्ट है
2 Mahoba रवि दिवेदि ग्राम कहरा जिला महोबा 23-Apr-2024 8528248074 पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है कृपया समस्या का समाधान किया जाए
  • अवगत कराना है कि ग्राम कहर में पाइपलाइन ब्लॉकेज के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई थी वर्तमान में पाइपलाइन मरम्मत का कार्य पूर्ण कराकर पेय जलापूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दी गई है
आवेदक से वार्तालाप की गई जिनके द्वारा बताया गया कि पानी आने लगा है अतः आवेदक संतुष्ट है
3 Mahoba कालू खान सिरसी कला महोबा 19-Apr-2024 9818997594 मेन पाइपलाइन कनेक्शन नहीं जोड़ा गया तथा सप्लाई नहीं हो रही
  • सादर अवगत कराना है कि में पाइपलाइन को कनेक्ट कर जलापूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दी गई है
आवेदक को दूरभाष पर अवगत करा दिया गया है जिनके द्वारा बताया गया की समस्या का समाधान कर दिया गया है तथा आवेदक संतुष्ट है
4 Mahoba अजय कुमार दिवेदि ग्राम कहरा महोबा 19-Apr-2024 7985129394 ग्राम में लगभग 80%घरों में पानी आ रहा है परंतु आवेदक की गली में में पानी नहीं आ रहा है
  • सादर अवगत कराना है कि पाइ पलाइन ब्लॉकेज के कारण जला पूर्ति बाधित थी जिसे मरम्मत कराकर जलापूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दी गई
आवेदक को दूरभाष पर अवगत करा दिया गया है अब तक द्वारा बताया गया कि गांव में पानी आने लगा है
5 Mahoba मुकेश दिवेदि ग्राम कहरा महोबा 18-Apr-2024 6394278088 ग्राम में पेयजल आपूर्ति नहीं की जा रही है
  • सादर अवगत कराना है कि पाइ पलाइन ब्लॉकेज के कारण जला पूर्ति बाधित थी जिसे मरम्मत कराकर जलापूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दी गई
आवेदक को दूरभाष पर अवगत करा दिया गया है अब तक द्वारा बताया गया कि गांव में पानी आने लगा है
6 Mahoba सोनम सिंघ ग्राम भटेवर 18-Apr-2024 9880243404 ग्राम मैं पानी नहीं आ रहा है.
  • पाइप लाइन में लीकेज हो जाने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित थी जिसे मरम्मत कराकर ही पेयजल आपूर्ति चालू कर दी गई है
शिकायतकर्ता की समस्या का निराकरण कर दिया गया है एवं आवेदक को दूरभाष पर अवगत करा दिया गया है